Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भगवंत मान का ऐलान: पंजाब में दुनियाभर की कंपनियाँ करेंगी निवेश, बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब

By
On:

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि अब पंजाब दुनिया के बड़े निवेशकों के लिए एक ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनकर उभर रहा है। मार्च 2022 से अब तक पंजाब को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 4.7 लाख से ज़्यादा नौकरियाँ पैदा होने की उम्मीद है।

पंजाब बना निवेशकों की पहली पसंद

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दुनिया की नामी कंपनियाँ पंजाब में निवेश के लिए कतार में हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल, बेहतर बिजली व्यवस्था और कुशल जनशक्ति मौजूद है। मान ने निवेशकों से कहा कि पंजाब में निवेश करने से उन्हें लंबे समय तक स्थायी लाभ मिलेगा, क्योंकि यहां शांति, भाईचारा और सहयोग का माहौल है।

2026 में होगा “प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट”

भगवंत मान ने उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि “प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट” का छठा संस्करण 13 से 15 मार्च 2026 तक मोहाली में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के उद्योगपति, नीति-निर्माता और शोधकर्ता शामिल होंगे। वे पंजाब को उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने विचार साझा करेंगे।

विदेशी कंपनियाँ दिखा रहीं रुचि

मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, यूएई, स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों की कंपनियाँ पंजाब में निवेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नेस्ले, कारगिल, डैनोन, फ्रोइडनबर्ग और वर्ग बायो जैसी मल्टीनेशनल कंपनियाँ पहले से पंजाब में अपनी यूनिट्स चला रही हैं और राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रही हैं।

उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई पहल

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने “फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल” लॉन्च किया है, जो भारत का सबसे उन्नत सिंगल विंडो सिस्टम है। इसके ज़रिए उद्योग जगत को 150 से अधिक सरकारी सेवाएँ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस को लेकर माहौल बेहतर हुआ है, जिससे उद्योगों को किसी तरह की प्रशासनिक परेशानी नहीं होती।

Read Also:IAS Srushti Deshmukh की मार्कशीट वायरल: पहली कोशिश में हासिल की थी ऑल इंडिया रैंक 5, जानें उनकी सफलता की कहानी

पंजाब का नया औद्योगिक चेहरा

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब अब फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, हैंड टूल्स, साइकिल, आईटी और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में पंजाब देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के निवेश मानचित्र पर एक बड़ा औद्योगिक केंद्र बनेगा।”

For Feedback - feedback@example.com

Related News

13 thoughts on “भगवंत मान का ऐलान: पंजाब में दुनियाभर की कंपनियाँ करेंगी निवेश, बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News